IPL 2018 SRH vs MI: Umpire gets injured after ball hits him on head | वनइंडिया हिंदी

2018-04-13 32

During the match between Sunrisers Hyderabad and Mumbai Indians umpire was injured after the ball hit him on his head. The incident happened when the umpire called for a time out and didn't pay attention to the ball coming to him.You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.

मुंबई और हैदराबाद के मैच में अंपायर के सर पर गेंद लग गयी। मुंबई की बॉलिंग के दौरान पहला पॉवरप्ले ख़तम हुआ| पॉवरप्ले जैसे ही ख़त्म हुआ, स्ट्रेटेजिक टाइमआउट की घोषणा कर दी गई| अम्पायर सीके नन्दन ने टाइमआउट की घोषणा कर दी| वो ऐसा करने के बाद कहीं और देखने लगे| तब तक फील्डर ने अम्पायर नंदन की ओर गेंद फेंक दी, क्यूंकि नियम कहता है, ब्रेक्स में गेंद अम्पायरों के ही पास रहनी चाहिए| अम्पायर नंदन का ध्यान कहीं और था. गेंद आकर सीधे उनके सर पर लगी|